Site icon hindi.revoi.in

भाजपा कार्यसमिति ने पारित किया शोक संदेश, उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल और गायक सिद्धू मूसेवाला का उल्लेख

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

हैदराबाद, 2 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की शनिवार से यहां प्रारंभ बैठक के पहले दिन एक शोक संदेश पारित किया गया, जिसमें पिछले माह हत्या के शिकार हुए उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल और पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला का उल्लेख किया गया है। भाजपा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस शोक संदेश में कई जानीमानी हस्तियों, भाजपा नेताओं और हाल ही में मणिपुर में भूस्खलन में मारे गए सैनिकों का भी उल्लेख किया गया। बैठक के दौरान भाजपा महासचिव दिलीप सैकिया ने यह शोक संदेश पढ़ा।

ज्ञातव्य रहे कि इसी सप्ताह उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल के एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ग्राहक बनकर आए मोहम्मद रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को उसकी दुकान में चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।

आरोपितों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए अपराध का वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था। घटना के कुछ घंटे बाद दोनों आरोपियों को राजसमंद के भीम क्षेत्र में पकड़ लिया गया था। उदयपुर की मालदास गली में स्थित कन्हैयालाल की दुकान की टोह लेने और हत्या के षडयंत्र में शामिल होने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उधर ख्यातिनाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला उर्फ शुभदीप सिंह सिद्धू था की पिछले महीने पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला को भारत में उनके गीत ‘सो हाई’, ‘सेम बीफ’, ‘द लास्ट राइड’ और ‘जस्ट लिसन’ जैसे गानों के साथ बहुत पसंद किया जाता है।

Exit mobile version