Site icon hindi.revoi.in

राज्यसभा चुनाव : कर्नाटक की 4 सीटों में 3 पर भाजपा जीती, एक सीट कांग्रेस की झोली में

Social Share

नई दिल्ली, 10 जून। राज्यसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना परचम कायम किया है। यहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता से नेता बने जग्गेश और एमएलसी लहर सिंह सिरोया को जीत हासिल हुई जबकि, कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश जीते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा, ‘कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की उम्मीदवार – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता – राजनेता जग्गेश और एमएलसी लहर सिंह सिरोया जीते हैं। उन्हें आवंटित लोगों से ज्यादा वोट मिले, अन्य पार्टी के लोगों ने हमारी मदद की है।’

चुनाव आयोग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार जयराम रमेश को 46 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार निर्मला सीतारमण को 46, जग्गेश को 44 और लहर सिंह सिरोया को 33 वोट मिले।

निर्मला ने बीएस येदियुरप्पा सहित भाजपा की पूरी कर्नाटक इकाई का आभार जताया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी जीत के बाद कहा, ‘मैं उस आशीर्वाद का शुक्रिया अदा करती हूं, जो बीएस येदियुरप्पा (पूर्व सीएम) ने हमेशा मुझे दिया है। मैं हर विधायक और उनके माध्यम से कर्नाटक के लोगों को उनकी सेवा करने का दूसरा मौका देने के लिए धन्यवाद देती हूं… मैं भाजपा कर्नाटक इकाई और प्रत्येक कार्यकर्ता को धन्यवाद देती हूं।’

जयराम रमेश बोले – यह मेरी नहीं, कांग्रेस टीम की जीत है

राज्यसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद जयराम रमेश मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा, ‘यह मेरी नहीं, कांग्रेस टीम की जीत है। पूरी कांग्रेस पार्टी, कर्नाटक पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार, सिद्धरमैया और सभी विधायकों ने मतदान किया। कोई भी अवैध वोट नहीं डाला गया। यह हकीकत में टीमवर्क की जीत है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे युवा सहयोगी मंसूर अली खान अपनी लड़ाई की भावना के लिए पूरा श्रेय के पात्र हैं। उन्होंने जद (एस) और भाजपा के बीच की कड़ी का पर्दाफाश किया है। जद (एस) भाजपा की बी टीम है और मंसूर अली खान ने आज साबित कर दिया है।’

Exit mobile version