Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली मेयर चुनाव से हटी बीजेपी, AAP की उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय निर्विरोध चुनी गई

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया है। बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन वापस लेते ही AAP उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय को निर्विरोध मेयर घोषित कर दिया गया है। एक बार फिर से दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय बन गई हैं।

बता दें कि, बीजेपी मेयर उम्मीदवार शिखा राय ने नामांकन वापस लेने के बाद कहा, ‘सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय यह नहीं रहता है कि हमें केवल सत्ता चाहिए। लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय यह नहीं रहता है कि हमें केवल सत्ता चाहिए। पिछले दिनों हम उम्मीद कर रहे थे कि स्टेंडिंग कमेटी चुनाव भी होगा। लेकिन कोर्ट में यह मामला लंबित है और उसमें डेट पर डेट लिया जा रहा है। इसलिए जब तक बाकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, अपना नाम वापस लेती हूं।’

इससे पहले शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की महापौर चुनी गई थीं। उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था। शैली को 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा को कुल 266 वोट में से 116 वोट मिले थे। राष्ट्रीय राजधानी में महापौर पद के लिए बारी-बारी से एक-एक साल के पांच कार्यकाल के लिए चुनाव होता है। पहले वर्ष में मेयर का पद महिलाओं, जबकि तीसरे वर्ष में आरक्षित श्रेणी के लिये होता है। अन्य तीन वर्षों (दूसरे, चौथे और पांचवें) में यह पद अनारक्षित श्रेणी के लिए होता है। आधिकारिक सूत्रों ने तीन अप्रैल को कहा था कि नये महापौर के चुनाव तक ओबेरॉय पद पर बनी रहेंगी।

Exit mobile version