लखनऊ, 19 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी 30 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में एक विशाल ‘महा जनजागरण अभियान’ शुरू करेगी। केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस महा जनसंपर्क अभियान की योजना तैयार की गई है।
30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर पर होंगी जनसभाएं
भाजपा के प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया, ‘हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में पूरे राज्य में भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक नतीजे आए हैं। इसका श्रेय राज्य की जनता और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जाता है। इसी क्रम में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित महा संपर्क अभियान के तहत 30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर पर जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत प्रबुद्ध व व्यवसायी सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।
सभी 7 मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा
धर्मपाल सिंह ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सांसद, विधायक, राष्ट्रीय पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी और मंडल स्तर तक के प्रदेश पदाधिकारी टिफिन लेकर पहुंचेंगे। सभी सात मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार के हितग्राहियों के सम्मेलन की भी योजना बनाई गई है। इसमें हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाएगा। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रत्येक शक्ति केंद्र पर योग दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है।
संगठन की ओर से बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों के पर्चे बांटेंगे।
उन्होंने बताया कि महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए 30 मई से पहले योजना बनाने और योजना के कार्यान्वयन के लिए एक पूरा रोड मैप तैयार करना होगा। इसके लिए 20 व 21 मई को प्रत्येक जिले में जिला कार्यसमिति की बैठक तथा 22, 23 व 24 मई को प्रमंडलीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जानी है।