नई दिल्ली, 28 मार्च। ‘मोदी सरनेम’ अवमानना मामले में सूरत की अदालत से दो वर्ष की सजा सुनाए जाने और उसके चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के साथ ही देश की राजनीति फिर उबाल पर है। एक तरफ कांग्रेस सहित विपक्षी दल जहां सत्तारूढ़ भाजपा पर लगातार वार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने अगले वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में भाजपा ने ओबीसी वर्ग को अपने पाले में करने के लिए पार्टी के स्थापना दिवस छह अप्रैल से एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा शुरू करेगा ‘गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान’
भाजपा की तरफ से मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि ओबीसी समुदाय को मोदी सरकार की उपलब्धियां और इस वर्ग के लिए किए गए सरकार के कामों की जानकारी देने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे।
Shri @drlaxmanbjp addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/Ymy5XjmraY
— BJP (@BJP4India) March 28, 2023
भाजपा के राज्यसभा सांसद और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा, ‘भाजपा ओबीसी मोर्चा अपने ‘गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान’ के जरिए देश के सभी राज्यों में एक लाख गांवों तक जाएगा और हमारे कार्यकर्ता एक करोड़ घरों में संपर्क करेंगे। हमारा यह अभियान पार्टी के स्थापना दिवस अर्थात छह अप्रैल से शुरू होगा। छह अप्रैल को हमारे इस अभियान का माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा के मानेसर से शुभारंभ करेंगे।’
मोदी जी ने ओबीसी वर्ग का विकास किया, कांग्रेस ने सिर्फ धोखा दिया
डॉ. लक्ष्मण ने कहा, ‘हर गांव में हमारे कार्यकर्ता यह तुलना कर बताएंगे कि कैसे नौ वर्षों में मोदी जी ने ओबीसी वर्ग का विकास किया जबकि 60 वर्षों की अपनी हुकूमत के दौरान कांग्रेस ने OBC वर्ग को सिर्फ धोखा दिया। ओबीसी समाज के नाम पर कई नेताओं ने दल बनाए, लेकिन उन्होंने कभी समाज के हित में काम नहीं किया बल्कि अपने परिवार को आगे बढ़ाया।’
भाजपा राहुल गांधी के ‘मोदी सरनेम’ से जुड़े मानहानि मामले में दोषी पाए जाने और संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मामले को भी छोड़ने के मूड में नहीं है। राहुल गांधी के मामले को ओबीसी के अपमान से जोड़ने का आरोप भाजपा पहले भी लगाती रही है। अब वह इसे लोगों तक लेकर जाने की तैयारी में है।
डॉ. के. लक्ष्मण ने आगे कहा, ‘अपने इस अभियान के दौरान हम हर गांव में राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा किये गए अपमान पर माफी मांगे जाने की भी मांग करेंगे। मुझे विश्वास है कि OBC वर्ग के सहयोग से आदरणीय प्रधानमंत्री जी निश्चित ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।’