Site icon Revoi.in

ओपिनियन पोल : गुजरात में बंपर जीत के साथ वापसी करेगी भाजपा, कांग्रेस और ‘आप’ दूर-दूर तक नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। गुजरात में इस वर्षांत प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहां पूरी दमदारी के साथ सत्ता बरकरार रखने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है वहीं पहली बार रेस में शामिल आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पूरी ताकत झोंक दी है जबकि कांग्रेस भी वापसी के लिए तैयारी कर रही है।

एबीपी सी-वोटर के सर्वे में किस पार्टी को कितनी सीटें

इस बीच एबीपी सी-वोटर ने एक सर्वे किया है। इस ओपिनयन पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। मसलन, 182 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा को जहां 135-144 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 36 से 44 सीटें आ सकती हैं जबकि चुनावी वादों की बौछार कर चुकी आम आदमी पार्टी के खाते में 0-2 सीटें आती दिख रही हैं। अगर सर्वे के नतीजे सच साबित हुए तो भाजपा एक बार फिर से जीत का परचम लहराते हुए नजर आएगी।

गुजरात विधानसभा चुनाव में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा?

वैसे तो हर पार्टी चुनाव मुद्दों पर लड़ती है। सी-वोटर ने इस ओपिनियन पोल में जनता से आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सबसे बड़ा मुद्दे पर सवाल किया है। गुजरात के 31 फीसदी लोगों के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। वहीं आठ फीसदी का मानना है कि उनके लिए महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। 16 फीसदी लोगों ने बुनियादी सुविधाओं को सबसे बड़ा मुद्दा माना है। कोरोना में काम के मुद्दे पर चार फीसदी लोगों ने अपनी राय दी है। किसान के मुद्दे पर 15 फीसदी, कानून-व्यवस्था पर तीन फीसदी, भ्रष्टाचार पर सात फीसदी, राष्ट्रीय मुद्दे पर तीन फीसदी और अन्य मुद्दों पर 13 फीसदी लोगों ने राय दी है।

पीएम मोदी और राज्य सरकार का कामकाज कैसा है?

ओपिनियन पोल में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर भी राय ली गई। 60 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं 18 फीसदी ने औसत तो 29 फीसदी ने खराब की श्रेणी में रखा। राज्य की भूपेंद्र पटेल सरकार के कामकाज को लेकर भी लोगों का मन टटोला गया। 36 फीसदी लोगों ने राज्य सरकार के कामकाज को अच्छा बताया वहीं 35 फीसदी ने औसत और 29 फीसदी ने खराब करार दिया।