Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति चुनाव : सभी पार्टियों से चर्चा करेगी भाजपा, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को दी गई जिम्मेदारी

Social Share

नई दिल्ली, 12 जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में सहयोगियों और विपक्ष के लोगों के साथ पार्टी की ओर से विचार-विमर्श करेंगे।

भाजपा ने रविवार को एक बयान में कहा कि दोनों वरिष्ठ नेता सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) दोनों के घटक दलों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ स्वतंत्र सांसदों से भी बात करेंगे। पार्टी ने कहा कि वे जल्द ही इन परामर्शों का आयोजन शुरू करेंगे।

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने 15 जून को बुलाई है विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक

भाजपा का यह बयान तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा राष्ट्रपति चुनाव पर निर्णय लेने के लिए दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की घोषणा के एक दिन बाद आया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने भाजपा के खिलाफ मजबूत और प्रभावी विपक्ष की पहल के साथ विपक्षी मुख्यमंत्रियों और नेताओं की एक संयुक्त बैठक 15 जून को बुलाई है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होने वाला है। भाजपा के इस कदम को सत्तारूढ़ खेमे द्वारा शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव पर आम सहमति बनाने के लिए अन्य दलों तक पहुंचने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

2017 में विपक्षी दलों ने भाजपा पर अंतिम समय में संपर्क करने का लगाया था आरोप

विपक्षी दलों ने 2017 में पिछले राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भाजपा पर आखिरी समय में उनसे संपर्क करने का आरोप लगाया था, जब उसने रामनाथ कोविंद की पसंद को पहले ही अंतिम रूप दे दिया था, जो राष्ट्रपति बने। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को विपक्ष द्वारा खड़ा किया गया था,लेकिन वह रामनाथ कोविंद से हार गई थीं।

Exit mobile version