Site icon hindi.revoi.in

मेघालय विधानसभा चुनाव में सभी 60 सीटों पर लड़ेगी भाजपा, नगालैंड के लिए भी प्रत्याशियों की सूची जारी

Social Share

नई दिल्ली, 2 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय विधानसभा चुनाव में सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इस क्रम में गुरुवार को मेघालय के साथ नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी के 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्वोत्तर के सह प्रभारी ऋतुराज सिन्हा और राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन एस. कोहली ने यहा पार्टी मुख्यालय पर आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारोँ की सूची जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और समिति के अन्य सदस्यों ने भागीदारी की। समिति ने दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई।

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने पूर्वोत्तर के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए दृढ़ और लगातार कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने पिछले आठ वर्षों में 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है। यह पिछले सभी प्रधानमंत्रियों के कुल योग से अधिक है। भाजपा का एक बड़ा विस्तार पूरे भारत में हुआ है। आज पुर्वोत्तर भारत के चार राज्यों में भाजपा की सरकार है और दो राज्यों में गठबंधन की सरकार है।

उन्होंने बताया कि मेघालय के लोग अपने राज्य में भ्रष्टाचार और विकास की धीमी गति से तंग आ चुके हैं। ग्रामीण इलाकों में जर्जर सड़कें, घंटों तक बिजली कटौती और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग परेशान हैं। आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पहली बार भाजपा नेतृत्व ने मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

नगालैंड में भाजपा व एनडीपीपी के बीच 40:20 के अनुपात में सीटों का बंटवारा

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद उच्च शिक्षा व आदिवासी मामलों के मंत्री और नगालैंड भाजपा के अध्यक्ष तेमजेन इम्ना एलांग ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह भी तय किया गया कि नगालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीपीपी गठबंधन में 40:20 के अनुपात में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला अपनाया जाएगा।

अरुणाचल और प. बंगाल विस उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी

इस बीच भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा की एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट से त्सेरिंग ल्हामू को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल की सागरदिघी से दिलीप साहा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

इन दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है। वहीं आठ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों के पास 10 फरवरी तक नामांकन वापस लेने का समय होगा। इन दोनों सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा जबकि परिणाम 2 मार्च को घोषित होंगे।

Exit mobile version