Site icon hindi.revoi.in

भाजपा ने ‘मोदी सरनेम’ केस में गुजरात हाई कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया, रविशंकर प्रसाद बोले – ‘राहुल गांधी आदतन अपराधी’

Social Share

नई दिल्ली, 7 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी ने ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में गुजरात उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि राहुल गांधी आदतन अपराधी है। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने इस मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध करने संबंधी उनकी याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।

अदालत के फैसले के बाद भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव में एक टिप्पणी की थी कि सारे चोरों के सरनेम मोदी क्यों होते हैं। देशभर में मोदी सरनेम अधिकतर पिछड़ों और अति पिछड़ों का होता है और ये घोर रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी थी। लोअर कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा दी, जिसके खिलाफ वह सेशन कोर्ट गए। सेशन कोर्ट ने उन्हें बेल तो दे दी, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई। इसके खिलाफ वह गुजरात हाई कोर्ट गए और उनकी कोशिश यही थी कि उनकी सजा पर रोक लगाई जाए। आज गुजरात हाई कोई ने उनकी इस याचिका को रिजेक्ट कर दिया है।’

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी ने ऐसी टिप्पणी पहली बार नहीं की है। वह बार-बार ऐसा करते हैं और माफी मांगने से भी इनकार कर देते हैं। राहुल गांधी आदतन अपराधी हैं। गुजरात हाई कोर्ट का आज का निर्णय स्वागत योग्य है। अभी प्रायोजित टिप्पणियां कांग्रेस की ओर से आ सकती हैं कि इतना हॉर्स पनिशमेंट कोर्ट ने क्यों दिया? तो हमारा जवाब है कि इतना हॉर्स ऑफेंस राहुल गांधी ने क्यों किया?’

Exit mobile version