Site icon hindi.revoi.in

भाजपा ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर कसा तंज – ‘बाल दिवस पर बालक हार गया, हम माफी चाहते हैं’

Social Share

नई दिल्ली, 14 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग के बाद NDA की एकतरफा जीत और महागठबंधन की करारी हार के बीच भारतीय जनता पार्टी की असम इकाई की ओर से जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है। दरअसल, भाजपा ने बाल दिवस (14 नवम्बर) का इस्तेमाल करते हुए महागठबंधन पर करारा व्यंग्य किया है।

भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “बाल दिवस के मौके पर हमने ‘राष्ट्रीय बालक’ को नाराज कर दिया है। हम तहे दिल से माफी मांगते हैं। यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।” इसमें राष्ट्रीय बालक शायद राहुल गांधी की ओर इशारा किया गया होगा। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई कमेंट किए हैं।

पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार

एक यूजर ने राहुल गांधी की फोटो लगाते हुए कहा कि यह रागा के लिए लिखा गया होगा। वहीं एक यूजर ने लिखा कि चाचा नेहरू अपने जन्मदिन पर देख रहे होंगे कि कांग्रेस ने कैसा प्रदर्शन किया है। फिलहाल पोस्ट पर लगातार कमेंट्स और मीम्स की बौछार हो रही है।

14 नवम्बर को मनाया जाता है बाल दिवस

उल्लेखनीय है कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर 14 नवम्बर को हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे और उन्हें देश का भविष्य मानते थे। शुरुआत में भारत में भी 20 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता था, जो कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व बाल दिवस की तारीख है। लेकिन 27 मई, 1964 को नेहरू जी के निधन के बाद, उनके सम्मान में यह तय किया गया कि उनके जन्मदिन 14 नवम्बर को ही बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। तब से लेकर आज तक यह दिन बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

Exit mobile version