Site icon Revoi.in

भाजपा का एक्शन : राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा निलंबित, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था कथित विवादास्पद बयान

Social Share

नई दिल्ली, 5 जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले दिनों पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादास्पद बयान पर अपने एक राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। भाजपा ने इसी कड़ी में मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पार्टी को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली टिपपणियां करने के आरोप में पार्टी से ही निष्कासित कर दिया है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर नूपुर के बयान से किनारा किया

भाजपा ने इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव और यहां दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय के प्रभारी अरुण सिंह की ओर से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नूपुर शर्मा के बयान से किनारा करते हुए कहा है कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।

भाजपा किसी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है

बयान में कहा गया है, ‘भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। पार्टी किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है और किसी भी विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती है।’

प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी की ओर से आगे कहा गया है, ‘भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद के धर्म के अभ्यास का अधिकार देता है। भारत अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है, हम भारत को एक महान देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी समान हैं और हर कोई सम्मान के साथ रहता है, जहां सभी भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी विकास और विकास के फल का आनंद लेते हैं।’

नूपुर के खिलाफ कई जगह एफआईआर, कानपुर में बवाल

गौरतलब है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर एक समाचार चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकियां भी मिली हैं। उनकी इसी टिप्पणी के विरोध में बीते शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराए जाने को लेकर दो समुदायों के बीच बवाल भी देखने को मिला।

मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पार्टी से निष्कासित

इस बीच भाजपा ने नूपुर शर्मा के खिलाफ काररवाई के अलावा मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से ही निष्कासित कर दिया है। उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रादायिक सद्भाव बिगाड़ने वालीं टिप्पणियां करने का आरोप था।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पत्र जारी करते हुए बताया कि नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं। यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के विरोध में हैं।