Site icon hindi.revoi.in

भाजपा ने शुरू की कांग्रेस फाइल्स सीरीज, पहले एपिसोड में हुआ भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र

Social Share

नई दिल्ली, 2 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर हमला बोला है। उसने कांग्रेस फाइल्स के नाम से एक सीरीज शुरू की है, जिसके पहले एपिसोड में कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र है।

भाजपा की तरफ से जारी वीडियो में कहा गया कि कांग्रेस ने जनता की गाढ़ी कमाई के 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपये लूटे हैं। इस दौरान 1.86 लाख करोड़ के कोयला घोटाले का भी जिक्र किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि यह इतना सारा रुपये है कि जुबान तक लड़खड़ा जाए।

वीडियो में कहा गया कि 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपये से देश की सुरक्षा से लेकर प्रगति तक के न जाने कितने काम किए जा सकते थे। इतने रुपयों में तो 24 आईएनएस विक्रांत, 300 राफेल विमान और 1000 मंगल मिशन बनाए या खरीदे जा सकते थे। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के घोटालों और भ्रष्टाचार की कीमत देश को चुकानी पड़ी और हमारा देश प्रगति और उन्नति के रास्ते पर कांग्रेस की वजह से पिछड़ गया।

भाजपा ने कांग्रेस सरकार के पिछले 10 सालों की चर्चा करते हुए अगस्ता वेस्टलैंड के सीईओ पर रिश्वत देने का आरोप, वीवीआईपी के हेलीकाप्टर खरीद में 350 करोड़ रिश्वत का आरोप, एक लाख 86 हजार करोड़ का कोयला घोटाला, एक करोड़ 76 लाख करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, लगभग 10 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, 70 हजार करोड़ का कामनवेल्थ घोटाला और इटली से हेलीकाप्टर सौदे में 362 करोड़ की रिश्वत लेने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार बन गई थी, लेकिन मौनी बाबा यानी मनमोहन सिंह खामोश रहे।

वीडियो के अंत में कहा गया, ‘कांग्रेस के घोटालों की ये तो सिर्फ झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है। कांग्रेस मतलब करप्शन के अगले एपिसोड में देखिए- पेटिंग की कीमत 2 करोड़ रुपये थी, उस दो करोड़ के लिए गांधी परिवार धमकी का भी इस्तेमाल कर रहा था।”

Exit mobile version