Site icon hindi.revoi.in

भाजपा प्रवक्ता अपराजिता ने कर्नाटक स्पीकर की आलोचना की, पार्टी ने डिलीट किया वीडियो

Social Share

नई दिल्ली, 18 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी प्रवक्ता और लोकसभा सांसद अपराजिता सारंगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के उस वीडियो को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने रेप को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार के साथ-साथ विधानसभा स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी की भी आलोचना की थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रमेश कुमार ने की थी विवादित टिप्पणी

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केआर रमेश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में अत्यंत विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा था,  ‘जब बलात्कार अपरिहार्य है तो इसका आनंद लो।’

देश के प्रमुख अंग्रेजी समाचारपत्र इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रमेश कुमार की इस टिप्पणी की आलोचना करने के लिए भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसे संबोधित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सेल प्रमुख अनिल बलूनी और ओडिशा से पार्टी की लोकसभा सांसद अपराजिता सारंगी आईं।

विवादित टिप्पणी को हंसकर टालने वाले स्पीकर की सारंगी ने निंदा की

नौकरशाह से राजनेता बनीं सारंगी ने सजीव प्रसारित हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रमेश कुमार की आलोचना करने के साथ ही विधानसभा स्पीकर कागेरी को बी निशाने पर लेते हुए कहा, ‘और दुखद बात यह है कि स्पीकर महोदय ने इस दुखद घटना पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई और हंसने लगे। मैं इसकी निंदा और भर्त्सना करती हूं।’

अनिल बलूनी ने तत्काल उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए कहा कि वह हमारे स्पीकर हैं। लेकिन उनकी बात को काटते हुए सारंगी ने कहा, ‘नहीं, अभी जो स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी हैं, उन्होंने भी हंसकर टाला और यह बुरी बात है।’

इसके बाद शर्मिंदगी से बचने के लिए भाजपा ने लाइव जा चुके प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को डिलीट कर दिया और बाद में सारंगी के बयान के इस हिस्से को काटते हुए एक एडिटेड वीडियो पोस्ट किया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सारंगी का बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा था।

कांग्रेस नेता गौरव पांथी ने भाजपा पर साधा निशाना

इस बीच कांग्रेस नेता गौरव पांथी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी की आलोचना करने के लिए क्या भाजपा ने सांसद अपराजिता सारंगी को फटकार लगाई। भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो हटा लिया और किसी मीडिया चैनल ने सवाल नहीं उठाया, किसी ने भी नहीं। दूसरी तरफ प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेतृत्व ने माफी मांगने के बावजूद अपने विधायक की आलोचना की।’

बाद में, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने यह कहकर स्पीकर का बचाव करने की कोशिश की कि उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। सूत्रों ने कहा कि सारंगी ने बाद में पार्टी नेताओं से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कर्नाटक में भाजपा का विधानसभा अध्यक्ष है।

Exit mobile version