दीव, 9 जुलाई। केंद्रशासित प्रदेश दीव के नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 15 वर्षों बाद जहां सभी 13 सीटों पर जीत हासिल कर शानदार वापसी की है वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।
दीव के इतिहास में किसी दल ने पहली बार सभी सीटें जीतीं
दीव के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी एक राजनीतिक दल ने सभी सीटों पर जीत हासिल की हो। इससे पहले दीव में कांग्रेस पार्टी का शासन था। 15 वर्षों बाद भाजपा ने दीव नगर पालिका की सत्ता में वापसी की है।
Our party has secured all 13 wards in the Daman- Diu- Dadra Nagar Haveli municipal elections, winning 6 unopposed and 7 through elections.
This is all possible because of the unwavering faith of the people in the vision of Hon. PM @narendramodi and the hardwork of @BJP4DamanDiu.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 9, 2022
13 सीटों में 6 पर निर्विरोध जीत चुके थे भाजपा प्रत्याशी
दरअसल, दीव की 13 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके थे जबकि सात सीटों पर गत जुलाई को वोट डाले गए थे, जिनका नतीजा आज घोषित हुआ। नतीजों में सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।
#दिव_नगरपालिका_चुनावो_में_भाजपा_की_ऐतिहासिक_विजय ।#दिव_नगरपालिका_की_सभी_13_सीटो_पर_खिला_कमल ।
दिव की जनता ने आदरणीय @narendramodi जी के नेतृत्व और दीर्घदृस्टि से दिव के सर्वांगीय विकास के लिए भाजपा को दिया अभूतपूर्व समर्थन ।@BJP4India @JPNadda @blsanthosh @VijayaRahatkar pic.twitter.com/hEY6BCah7S
— BJP Dadra and Nagar Haveli & Daman and Diu (@BJP4DnNH) July 9, 2022
13 काउंसलर में से सात महिलाएं, 9 की उम्र 45 वर्ष से कम
दीव के भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल, राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी विजय राहहटकर, सांसद लालू पटेल, चुनाव प्रभारी विशाल दंडल और जिग्नेश पटेल के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया था। चुने गए 13 काउंसलर में से सात महिलाएं हैं जबकि नौ काउंसलर युवा हैं, जिनकी उम्र 45 से कम है।
Congratulations to Team @BJP4DamanDiu@BJP4DnNH
For A Clean Sweep! @BJP4India candidates won all 13 wards in the Daman- Diu- Dadra Nagar Haveli municipal elections, winning 6 unopposed & 7 through elections.
Thank to National Leadership. @blsanthosh pic.twitter.com/3fuRu42W4O— Tajinder Singh Sran (@TajinderSTS) July 9, 2022
भाजपा के विजयी उम्मीदवारों में सुनीत सोलंकी, चिंतक सोलंकी, भावना दुधमल, क्रीडेन जंयतीलाल, दिनेश कापड़िया, नीता जाधव, करुणा सोलंकी, वनश्री सोलंकी, हरीश कापड़िया, हीना सोलंकी, विपुल सोलंकी, हर्षिदा सोलंकी व हेमलता सोलंकी शामिल हैं।