हैदराबाद, 2 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने 35 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने 52 उम्मीदवारों के नाम पहली सूची में घोषित कर दिए थे।
भाजपा की दूसरी सूची में जो प्रमुख नाम हैं, उनमें लाल बहादुर नगर से सामा रंगा रेड्डी, मेडक से पांजा विजय कुमार, मुशीराबाद से पूसा रेड्डी, सनतनगर से मैरी शशिधर रेड्डी और हुजूरनगर से चल्ला श्रीलता रेड्डी को मैदान में उतारा गया है। पहली सूची में पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार सहित तीन लोकसभा सांसदों का नाम शामिल थे।
सीईसी द्वारा अंतिम विकल्प चुनने से पहले संभावितों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के पार्टी नेताओं के साथ व्यापक बैठकें की हैं। भाजपा बीआरएस शासित तेलंगाना में सत्ता में आने के लिए जोरदार प्रयास कर रही है, वहीं कांग्रेस भी यहां वापसी की उम्मीद में है।
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी और साध्वी निरंजन ज्योति सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने हाल ही में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा की प्रचार रैलियों को संबोधित किया है।
गौरतलब है कि 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा में 30 नवम्बर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी। तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है।