Site icon Revoi.in

गुजरात चुनाव : भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा

Social Share

गांधीनगर, 26 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अगले महीने प्रस्तावित गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें उसने पार्टी की सत्ता बरकरार रहने पर राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने का वादा किया।

आयुष्मान योजना की चिकित्सा बीमा कवर राशि 10 लाख रुपये की जाएगी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में ‘अग्रसर गुजरात’ संकल्प पत्र जारी किया गया। घोषणापत्र में पार्टी ने सभी लड़कियों के लिए (नर्सरी से स्नातकोत्तर तक) मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया गया है। पार्टी ने यह भी आश्वासन दिया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा बीमा कवर की राशि को पांच लाख रुपये से दोगुना करके 10 लाख रुपये किया जाएगा।

अग्रसर गुजरात के लिए भाजपा के 40 संकल्प

जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी असामाजिक तत्वों के रूप में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ काररवाई करेगी। दो दशकों से अधिक समय से राज्य पर भाजपा के नियंत्रण का गढ़ माना जाने वाला गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है। राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) भी दौड़ में हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी सहित तीनों राजनीतिक दलों के कई नेता राज्य में लगातार प्रचार कर रहे हैं।

BJP Manifesto for Gujarat Assembly Election 2022 (Gujarati)

गुजरात में 282 सीटों वाली राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में क्रमशः एक दिसम्बर व पांच दिसम्बर को वोटिंग होनी है। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी। गुजरात और हिमांचल प्रदेश में आठ दिसम्बर को मतगणना होगी।