Site icon Revoi.in

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस से आए 6 बागियों को टिकट

Social Share

शिमला, 26 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कांग्रेस के उन सभी छह बागियों को मैदान में उतार दिया है, जिन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट पाने वाले इन नेताओं में सुधीर शर्मा (धर्मशाला), रवि ठाकुर (लाहौल-स्पीति), राजिंदर राणा (सुजानपुर), इंद्र दत्त लखनपाल (बड़सर), चैतन्य शर्मा (गगरेट) और देविंदर कुमार भुट्टो (कुटलैहड़) शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के ह्विप का उल्लंघन करते हुए भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया था। उसके बाद इनकी विधायकी छीन ली गई थी।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में गत 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के मशहूर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा ने हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया था। कांग्रेस के पास 40 अपने विधायक थे जबकि सीएम सुक्खू ने चुनाव से पहले 43 विधायकों का दावा किया था। वहीं 25 विधायकों वाली भाजपा ने कांग्रेस से भाजपा में आए हर्ष महाजन को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया और छह कांग्रेस व तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से 34 वोट ले लिए थे।

तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी दे दिया इस्तीफा

राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने भी शुक्रवार को विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इन विधायकों में आशीष शर्मा (हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र), होशियार सिंह (देहरा) और केएल ठाकुर (नालागढ़) शामिल थे। तीनों ने शुक्रवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर से मुलाकात की और उसके बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था। होशियार सिंह ने मीडिया से कहा, ‘हमने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हम भाजपा में शामिल होंगे और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।’