Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची, आतिशी को चुनौती देंगे रमेश बिधूड़ी

Social Share

नई दिल्ली, 4 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है जबकि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लडेंगे।

प्रवेश वर्मा की नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगी लड़ंत

भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए अरविंद सिंह लवली को गांधीनगर से टिकट दिया है तो विजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट मिला है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी। उनकी टक्कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज से होगी।

पू्र्व कांग्रेसी लवली व AAP छो़ड़कर आए कैलाश गहलोत को भी टिकट

इसके अलावा मालवीय नगर से दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है। मंगोल पुरी से राजकुमार चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी ने सरदार तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया है।

पटपड़गंज से अवध ओझा के खिलाफ रविंद्र सिंह नेगी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। रविंद्र नेगी ने पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी थी और इस बार मनीष सिसोदिया को सीट छोड़ने पर मजबूर कर दिया। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि रविंद्र नेगी पहली बार दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने वाले अवध ओझा को पटखनी देने में कामयाब होते हैं या नहीं।

Exit mobile version