Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश चुनाव : भाजपा ने जारी की 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट कटा

Social Share

भोपाल, 21 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 92 सीटों के लिए प्रत्याशियों के लिए नाम की घोषणा की गई है। इस सूची में भी कई चौकाने वाले नाम शामिल हैं।

फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व ने सबसे चौंकाने वाला फैसला यह किया कि दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को इस बार इंदौर-3 विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया। वहीं पूर्व मंत्री माया सिंह और वर्तमान मंत्री उषा ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

शिवपुरी विधानसभा सीट से देवेंद्र जैन को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया है। शिवपुरी से चुनाव लड़ती रहीं यशोधरा राजे सिंधिया को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। हालांकि यशोधरा उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देकर पहले ही साफ कर चुकी थीं कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी।

17 नवम्बर को होना है मतदान

230 सीट वाली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 228 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अब सिर्फ दो सीटें बची हैं, जहां पर उम्मीदवारों के नाम का एलान होना बाकी है। मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी। इस वर्ष पांच करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।

Exit mobile version