Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव : भाजपा ने 11 उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की, सनी देओल बाहर, तरणजीत संधू, परनीत कौर को टिकट

Social Share

नई दिल्ली, 30 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 11 निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी 8वीं सूची जारी की। इस लिस्ट की खासियत है कि अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू अपना चुनावी पदार्पण करेंगे क्योंकि पार्टी में शामिल होने के कुछ दिनों बाद ही भाजपा ने उन्हें अमृतसर से चुनाव मैदान में उतार दिया है।

पूर्व ब्यूरोक्रेट तरनजीत को पार्टी में शामिल होते ही चुनावी पदार्पण का मौका

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को, जो पार्टी में हाल ही में शामिल हुई हैं, पटियाला से टिकट मिला। इस निर्वाचन क्षेत्र का वह कांग्रेस से प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं गुरदासपुर से सांसद बनने के बाद संसद में अपनी न्यूनतम उपस्थिति दर्ज कराने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का पत्ता साफ हो गया है। उनकी जगह दिनेश सिंह बब्बू को इस सीट से मैदान में उतारा गया है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और तीन बार के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना से चुनाव लड़ेंगे और हाल ही में आम आदमी पार्टी ‘आप’ छोड़ने वाले सुशील कुमार रिंकू को जालंधर से मैदान में उतारा गया है। हंस राज हंस, जो 2019 में उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा के टिकट पर जीते थे, फरीदकोट सीट (एससी) से चुनाव लड़ेंगे।

वहीं ओडिशा में, जहां बीजद के समर्थन के बिना भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी, कटक से छह बार के सांसद भर्तृहरि महताब को मैदान में उतारा गया है। महताब हाल ही में बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में डॉ. प्रणत टुडू को झाड़ग्राम और पूर्व आईपीएस देबाशीष धर को बीरभूम से मैदान में उतारा गया है। धर ने हाल ही में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया। डॉ. प्रणत टुडू ने भी हाल ही में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवाओं से इस्तीफा दे दिया। वह झाड़ग्राम सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात थे।

Exit mobile version