Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 21 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, दो मंत्रियों सहित 6 विधायकों के टिकट कटे

Social Share

नई दिल्ली, 10 सितम्बर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को 21 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में दो मंत्रियों सहित छह मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था।

भाजपा की दूसरी सूची में बड़खल से मौजूदा विधायक और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा एवं बावाल से जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल को टिकट नहीं दिया गया है। बड़खल में सीमा त्रिखा की जगह धनेश अधलखा पर दांव लगाया गया है तो बावाल में बनवारी लाल की जगह डॉ. कृष्ण कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है। जिन अन्य विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उनमें निर्मल रानी, मोहन लाल बड़ौली, सत्य प्रकाश, प्रवीण डागर और जगदीश नायर शामिल है।

विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी लड़ेंगे

इस बीच हॉट सीट के रूप में परिवर्तित जुलाना से भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनकी कांग्रेस उम्मीदवार व ओलम्पियन पहलवान विनेश फोगाट टक्कर होगी। वहीं नारनौल से भाजपा ने ओम प्रकाश यादव पर एक बार फिर से भरोसा जताया।

गन्नौर से मौजूदा बीजेपी विधायक निर्मल रानी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह देवेंद्र कौशिक लड़ेंगे। और तो और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को भी टिकट नहीं दिया गया। उनके स्थान पर कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा गया है। पटौदी से मौजूदा विधायक सत्य प्रकाश को नजरअंदाज करते हुए बिमला चौधरी को टिकट मिला है। हथीन विधानसभा से प्रवीण डागर की जगह मनोज रावत को टिकट दिया है जबकि होडल से जगदीश नायर की जगह हरिंदर सिंह रामरतन पर पार्टी ने दांव लगाया है।

5 अक्टूबर को एक ही चरण में होना है मतदान

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा और आठ अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के साथ ही नतीजे घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में 18 व 25 सितम्बर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होना है।

Exit mobile version