Site icon Revoi.in

भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी व अमित शाह सहित ये 40 दिग्गज

Social Share

जयपुर, 27 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित 40 स्टार प्रचारकों में कई दिग्गज शामिल हैं। हालांकि इस सूची में राजस्थान से सिर्फ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जगह मिली है जबकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम नहीं है।

वसुंधरा राजे को सिर्फ राजस्थान तक सीमित रखा गया

मध्य प्रदेश के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में वसुंधरा राजे का नाम नहीं है। राजस्थान से सिर्फ सीएम भजनलाल शर्मा का नाम है जबकि राजस्थान के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में वसुंधरा राजे का नाम शामिल है। स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी सबसे आगे है।

स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवप्रकाश, मोहन यावद, विष्णु दत्त शर्मा, महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय, सत्यनारायण जटिया, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र सिंह शुक्ला, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा, देवेंद फड़णवीस, केशव प्रसाद मौर्य, हिमंता विश्वा सरमा, विष्णुदेव सहाय, हिमंता, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह,लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, अदैल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा,सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार और गौरीशंकर बिशेन शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इन दिनों कम सक्रिय है। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही वसुंधरा राजे पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों में कम दिखाई दे रही हैं। हालांकि, इसके पीछे की वजह का पता नहीं है। लेकिन सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे सीएम नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहीं है। राजे की जगह इस बार भजनलाल शर्मा ने ले ली है। वसुंधरा राजे की नाराजगी की यही वजह हो सकती है। हालांकि, वसुंधरा राजे ने खुलकर कभी अपनी नाराजगी का इजहार भी नहीं किया है।