Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 9 प्रत्याशियों की चौथी सूची, अब तक 68 उम्मीदवार घोषित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 16 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसके साथ भाजपा 70 में से अब तक 68 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहली तीन लिस्ट में क्रमशः 29, 29 व एक उम्मीदवार के नाम शामिल थे।

ग्रेटर कैलाश में सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय जोर आजमाएंगी

भाजपा की नई सूची में ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को मैदान में उतारा गया है। शिखा राय पेशे से वकील हैं और वह 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं। उन्हें भारद्वाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वह भाजपा की दिल्ली इकाई में सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष के पद के आलावा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं।

वहीं बवाना से रवींद्र कुमार, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, वजीरपुर से पूनम शर्मा, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहादरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकलपुर से प्रवीण निमेष को बीजेपी ने टिकट दिया है।

भगवा पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों की जो चार लिस्ट जारी की है। इनमें प्रमुख नामों में मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली और चांदनी चौक से सतीश जैन के नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि पार्टी शेष बची दो सीटों में एक सहयोगी जनता दल (यूनाईटेड) और दूसरी किसी अन्य सहयोगी को दे सकती है।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी

दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। मतदान पांच फरवरी को है जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी। वोटिंग से पहले राजनीति दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है।

Exit mobile version