Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्‍ट, बहेड़ी से छत्रपाल और भोजीपुरा से बहोरन लाल प्रत्याशी घोषित

Social Share

लखनऊ, 18 जनवरी। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सिर्फ दो प्रत्‍याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से मंगलवार की शाम जारी इस सूची में बरेली जिले की दो विधानसभा सीटों – बहेड़ी और भोजीपुरा से क्रमशः छत्रपाल गंगवार और बहोरन लाल मौर्य को प्रत्‍याशी बनाया गया है। इसके साथ ही भाजपा ने बरेली जनपद की अब सभी नौ सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

बरेली जिले के मौजूदा विधायक हैं छत्रपाल और बनोहर लाल

दरअसल, भाजपा ने तीन दिन पूर्व जिन 107 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी की थी, उनमें 20 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए थे। ऐसे में बहेड़ी और भोजीपुरा विधानसभा सीटों से मौजूदा विधायकों – छत्रपाल और बहोरन लाल की धड़कनें तेज हो गई थीं क्योंकि इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई थी। फिलहाल तीन दिनों से बना सस्‍पेंस अब समाप्‍त हो गया है।

छत्रपाल सिंह गंगवार पहली बार वर्ष 2007 के चुनाव में बहेड़ी सीट से भाजपा के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान को पराजित किया था। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा के नसीम अहमद को करीब 42 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।

भाजपा अब तक घोषित कर चुकी है 109 प्रत्‍याशियों के नाम

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए कुल सात चरणों में चुनाव होना है। इनमें भाजपा ने दो बार में कुल 109 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। गत 15 जनवरी को जो 107 नाम घोषित किए गए थे, उनमें सीएम योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर) और उप मुख्यमंत्री केशव चंद्र मौर्य (सिराथू) के पहले चरण (10 फरवरी) के 58 में 57 और दूसरे चरण के 55 में 48 उम्मीदवार शामिल थे। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और  शाहजहांपुर जिलों में वोटिंग होगी।

 

Exit mobile version