लखनऊ, 8 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में यह घोषणा पत्र जारी किया, जिसे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ से नाम दिया गया है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 'लोककल्याण संकल्प पत्र' का विमोचन करते हुए। https://t.co/HbMGfloqFk
— BJP (@BJP4India) February 8, 2022
विस्तृत संकल्प पत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें
अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि यह उत्तर प्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प पत्र है।16 पन्नों के घोषणापत्र में कई बडे़ वादे किए गए हैं।
किसानों को अगले 5 वर्षों में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
संकल्प पत्र में किसानों के लिए अगले पांच वर्षों में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की बात कही
60 वर्ष से ऊपर की महिलाओंको सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा सुविधा
संकल्प पत्र में 60 साल से अधिक की उम्र के महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था और होली सहित दिवाली पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की बात भी कही गई है।