Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : भाजपा ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’ –  छात्राओं के लिए स्कूटी, साल में दो मुफ्त सिलेंडर सहित कई वादे

Social Share

लखनऊ, 8 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में यह घोषणा पत्र जारी किया, जिसे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ से नाम दिया गया है।

विस्तृत संकल्प पत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह यूपी को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प पत्र : अमित शाह

अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि यह उत्तर प्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प पत्र है।16 पन्नों के घोषणापत्र में कई बडे़ वादे किए गए हैं।

किसानों को अगले 5 वर्षों में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

संकल्प पत्र में किसानों के लिए अगले पांच वर्षों में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इसके अलावा कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरण का वादा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, औद्योगिक विकास, आधारभूत संरचना सहित कई मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से काम का वादा किया गया है।

60 वर्ष से ऊपर की महिलाओंको सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा सुविधा

संकल्प पत्र में 60 साल से अधिक की उम्र के महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था और होली सहित दिवाली पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की बात भी कही गई है।

Exit mobile version