Site icon Revoi.in

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, बोले – कोरोना काल में नकारात्मक माहौल बना रही कांग्रेस

Social Share

नई दिल्ली, 11 मई। भारतीय  जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा है कि उसके कई वरिष्ठ नेता कोरोना संकट के बीच लोगों को गुमराह कर देश में नकारात्मक माहौल बनाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। इस संदर्भ में नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों की एक चिट्ठी लिखी है।

नड्डा ने सोनिया को लिखे पत्र में कहा, ‘कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस का रवैया निराश करता है, लेकिन यह हैरान करने वाला बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि, आपकी पार्टी के कुछ सदस्य कोरोना काल में लोगों की मदद करने का सराहनीय काम कर रहे हैं, लेकिन पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मकता उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है।’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत अत्यधिक साहस के साथ कोविड-19 से लड़ रहा है और कांग्रेस राजनीति करने में लगी हुई है। कांग्रेस लोगों को गुमराह कर उनमें झूठा डर पैदा कर रही है। हमारी सरकार के साथ कुछ अन्य राज्यों ने गरीबों और वंचितों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। मुझे पूरा यकीन है कि कई राज्यों में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकारें भी गरीबों और वंचितों के लिए ऐसा ही महसूस करती हैं। क्या वे गरीबों और वंचितों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने के इस समान निर्णय पर कोई कदम उठा सकती हैं?’