Site icon hindi.revoi.in

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना – कुछ लोगों ने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है

Social Share

गांधीनगर, 20 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को समझकर उनके दर्द को कम करने का काम किया है।

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए नड्डा ने गांधीनगर के पास भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा कार्यक्रम में ई-बाइक को हरी झंडी दिखाने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सिर्फ भाजपा के नेता ही जनता के बीच जा सकते हैं और कह सकते हैं कि हमने आपके लिए काम किया है।’

भाजपा प्रमुख गुजरात के अपने प्रवाश के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में नड्डा का दौरा इस वर्ष दिसम्बर में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है।

भाजपा महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने संवाददाताओं को बताया कि नड्डा दिन में बाद में राजकोट भी जाएंगे और शहरी, पंचायत और सहकारी निकायों में भाजपा के निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक सभा को संबोधित करेंगे। नड्डा बाद में पड़ोसी मोरबी शहर जाएंगे, जहां उनका शाम को रोड शो करने का कार्यक्रम है।

Exit mobile version