नई दिल्ली, 17 दिसम्बर। अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर सतारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमला लगातार जारी है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी चीन की भाष बोल रहे हैं और उनका बयान भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने वाला है।
‘इंडियन आर्मी अद्भुत शौर्य और पराक्रम की प्रतीक‘
जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान ने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। नड्डा ने भारतीय सेना के सम्मान में कहा कि इंडियन आर्मी अद्भुत शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है। देश में जब-जब संकट आया है, भारतीय सेना ने मुश्तैदी के साथ उस संकट का सामना कर देश की रक्षा की है।
कांग्रेस ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के साथ एमओयू साइन किया है
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ‘कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के साथ एमओयू साइन किया है। हम जानते है कि चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को किस प्रकार से आर्थिक मदद की। शायद यही कारण है कि राहुल जी चीन की और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं।’
राहुल का बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है
नड्डा ने कहा, जब भारतीय फौज डोकलाम में मुश्तैदी के साथ सीना तान कर खड़ी थी, तब राहुल गांधी चीनी दूतावास में चीनी अधिकारियों के साथ गुपचुप बात कर रहे थे। हमें पता है कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा अटैक पर भी सवाल उठाए थे।’ उन्होंने राहुल गांधी के बयान की भर्त्सना कर कहा कि यह उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था। राजस्थान के जयपुर में उन्होंने कहा था, ‘चीन स्पष्ट रूप से अरुणाचल और लद्दाख दोनों तरफ युद्ध की तैयारी कर रहा है और गहरी नींद में सोई भारत सरकार इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर रही है।’