Site icon Revoi.in

भाजपा सांसद वरुण गांधी की चेतावनी – चीनी मिलों ने तुरंत भुगतान शुरू नहीं किया तो मिल गेट पर होगी अगली सभा

Social Share

लखनऊ, 9 जनवरी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी ने चेतावनी दी है या तो चीनी मिलें किसानों को गन्ने के बकाए का भुगतान करें या फिर वे प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहें। अपने संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अर्सियाबोज गांव में एक जनसंवाद कार्यक्रम में वरुण गांधी ने कहा कि चीनी मिलें किसानों का भुगतान तुरंत करें, नहीं तो वह इन मिलों के गेट पर सभा करेंगे।

खाली पदों पर भी बोला हमला

वरुण गांधी ने स्थानीय दो चीनी मिलों का नाम विशेष तौर पर लिया। उन्होंने देश में बेरोजगारी की स्थिति पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, ‘एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, सरकार को यह पद भरने चाहिए। इस काम में हम मदद करने को तैयार हैं।’

आवारा पशुओं का भी मुद्दा उठाया

किसानों ने सांसद के सामने आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया और कहा कि आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर वरुण गांधी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की भी काफी शिकायतें आ रही हैं।

किसानों ने एक चौकी प्रभारी की शिकायत की, जिसे वरुण गांधी ने मंच से फटकार लगाई। गौरतलब है कि पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में एक बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट भी शामिल है। बाकी पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर और बीसलपुर सीटें पीलीभीत जिले की हैं।