Site icon hindi.revoi.in

गांधी जयंती पर ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड, नाराज वरुण गांधी बोले – ऐसे ही लोग देश को कर रहे शर्मिंदा

Social Share

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। देशभर में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है और अहिंसा व एकता के संदेश के बीच राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच पिछले वर्षों की भांति इस बार भी सोशल मीडिया पर ‘गोडसे जिंदाबाद’ भी ट्रेंड कर रहा है। इस सोशल मीडिया ट्रेंड पर पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसे ही लोग देश को शर्मिंदा कर रहे हैं।

‘यह गांधी ही थे, जिन्होंने अध्यात्म के क्षेत्र में हमें नैतिक रूप से और मजबूत किया’

वरुण गांधी ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘भारत आध्यात्मिक रूप से हमेशा से मजबूत रहा है, लेकिन यह गांधी ही थे, जिन्होंने इसके जरिए हमें नैतिक रूप से और सशक्त बनाया। आज यह हमारी सबसे बड़ी वैश्विक पहचान है। लेकिन कुछ लोग ऐसे महात्मा की जयंती के दिन ‘गोडसे जिंदाबाद’ का नारा लगाकर देश को शर्मिंदा कर रहे हैं।  हालांकि वरुण ने यह लिखते हुए किसी हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन उनके इस ट्वीट को ढाई घंटे में ही करीब ढाई हजार बार रीट्वीट किया गया।

इंटरनेट यूजर्स ने भी ट्विटर पर दी तीखी प्रतिक्रिया

गांधी जयंती पर इस तरह के ट्रेंड को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने टि्वटर पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने इसे शर्मनाक करार दिया है और टि्वटर से ऐसे हैशटैग न चलाने की अपील की है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स के सवाल पर टि्वटर की ओर से कहा गया है कि इस तरह का हैशटैग ट्रेंड करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।

यूजर्स की व्यक्तिगत रुचि के आधार पर ही ऐसे हैशटैग ट्रेंडिंग-सर्च में आते हैं : ट्विटर

टि्वटर ने कहा कि इंटरनेट पर यूजर्स की व्यक्तिगत रुचि क्या है, वे कहां रहते हैं या सोशल मीडिया पर किस विचारधारा के लोगों को फॉलो करते हैं, इन सभी कारणों के आधार पर ही ऐसे हैशटैग ट्रेंडिंग-सर्च में आते हैं। बहरहाल, वरुण गांधी की आपत्ति उठाने के बाद भी ‘गोडसे जिंदाबाद’ टॉप-ट्रेंड में बना हुआ है।

Exit mobile version