Site icon hindi.revoi.in

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाने पर एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी का जताया अभार

Social Share

नई दिल्ली, 13 जून। हालिया महीनों में कई ज्वलंत मुद्दों पर पार्टी लाइन के विपरीत जाकर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने अब बेरोजगारी का मुद्दा उठाने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का आभार व्यक्त किया है।

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने अपने भाषण में बेरोजगारी का मुद्दा उठाने और ट्विटर पर उनके द्वारा साझा किए गए डेटा का उल्लेख करने के लिए ओवैसी को धन्यवाद दिया। वरुण गांधी के अनुमान के अनुसार सरकारी संस्थानों में 60 लाख पद खाली हैं।

वरुण ने अपने एक ट्वीट में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा, “जब बेरोजगारी तीन दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है, तब ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। कहां गया वो बजट, जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है!”

‘बेरोजगार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए, तभी देश शक्तिशाली बनेगा’

एआईएमआईएम सांसद ओवैसी के भाषण की वीडियो क्लिप को ट्विटर पर साझा करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा, ‘बेरोजगारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए। बेरोजगार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए, तभी देश शक्तिशाली बनेगा। मैं आभारी हूं कि रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का ओवैसी जी ने अपने भाषण में जिक्र किया।’

वरुण गांधी ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें ओवैसी अपने भाषण में युवाओं को पर्याप्त रोजगार नहीं देने को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सरकार पर नौकरियों, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुख्यधारा के मुद्दों से युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दों को आग लगाने का भी आरोप लगाया है।

Exit mobile version