नई दिल्ली, 28 मई। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बेरोजगारी के मसले पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र पर निशाना साधा है।
वरुण गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, “जब बेरोजगारी तीन दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है, तब ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। कहाँ गया वो बजट, जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है!”
जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आँकड़े चौंकाने वाले हैं।
जहां भर्तियाँ न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आँकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं।
कहाँ गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था?
यह जानना हर नौजवान का हक है! pic.twitter.com/dxtn64IeRz
— Varun Gandhi (@varungandhi80) May 28, 2022
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण अक्सर कई मोर्चे पर अपनी सरकार को घेरते रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने देश में खाली पड़े सरकारी पदों को लेकर सीधे केंद्र पर निशाना साधा है।
इससे पहले वरुण ने ट्वीट कर कहा था, ‘बिना कारण रिक्त पड़े पद,लीक होते पेपर, सिस्टम पर हावी होता शिक्षा माफिया, कोर्ट-कचहरी व टूटती उम्मीद। छात्र अब प्रशासनिक अक्षमता की कीमत भी स्वयं चुका रहा है। चयन सेवा आयोग कैसे बेहतर हो,परीक्षाएं कैसे पारदर्शी एवं समय पर हों, इसपर आज और अभी से काम करना होगा। कहीं देर ना हो जाए।’