Site icon Revoi.in

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी व भाजपा सांसद संघमित्रा का दावा – ‘मेरे पिता अभी किसी दल में शामिल नहीं हुए’

Social Share

बदायूं, 11 जनवरी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी  में शामिल होने की खबरों के बीच उनकी बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने दावा किया है कि उनके पिता ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा अवश्य दिया है, लेकिन अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। वह अगले दो दिनों में अपनी आगे की रणनीति घोषित करेंगे

अखिलेश यादव के ट्वीट से स्वामी प्रसाद के सपा में शामिल होने की खबर फैली

यूपी में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल और भाजपा की सदस्यता से मौर्य के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर अपने साथ उनकी तस्वीर साझा करते हुए सपा में उनका स्वागत किया है। इसके बाद मौर्य के सपा में शामिल होने की सूचना तेजी से फैल गई।

स्वामी प्रसाद ने खुद एकाध दिन में रणनीति का खुलासा करने की बात कही है

हालांकि भाजपा सांसद और मौर्य की पुत्री संघमित्रा ने एक समाचार एजेंसी से फोन पर कहा कि उनके पिता ने इस्तीफा जरूर दिया है, लेकिन अभी समाजवादी पार्टी या अन्य किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। संघमित्रा ने कहा, ‘मेरे पिता ने आज मीडिया से स्पष्ट कहा कि वह एक या दो दिन बाद अपनी रणनीति तय करेंगे और उसका खुलासा करेंगे।’

बसपा छोड़ने के बाद शिवपाल यादव के साथ फोटो भी इसी तरह वायरल हुई थी

यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया में अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर वाला पोस्ट वायरल हो रहा है और यादव मौर्य का अपनी पार्टी में स्वागत कर रहे हैं, संघमित्रा ने कहा, ‘2016 में भी जब पिताजी ने बसपा छोड़ी थी, तब सबसे पहले शिवपाल यादव ने इसी तरह अपने साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाला था, वह पोस्ट भी वायरल हुआ था।

गौरतलब है कि मौर्य के इस्तीफे के बाद सपा प्रमुख यादव ने अपने साथ मौर्य की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा – बाइस में बदलाव होगा।’