देवरिया, 11 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि स्वार्थ की राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल अपराधियों की जाति को लेकर खासे फिक्रमंद है जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में पुलिस का डंडा या गोली अपराधी की जाति पूछ कर नहीं चलती।
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए साक्षी ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि विपक्षी दल अपराधियों की जाति क्यों पूछ रहे हैं। उन्हें तो अच्छी तरह पता है कि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जिसमें अपराधियों की जाति नहीं पूछी जाती। अगर कोई अपराध करेगा तो उसे पुलिस का डंडा, पुलिस की गोली और हवालात मिलेगा।
जहां भ्रष्टाचार होगा वहां CBI ही जाएगी
सरकार सीबीआई, ईडी का प्रयोग केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर रही है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार जहां है, वह वहां केवल आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है तो उन्हें पकड़ने के लिए सीबीआई और ईडी ही जाएगी न कि प्रधानमंत्री या साक्षी महाराज जाएंगे।