नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्वोत्तर दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर एक प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए। भाजपा का यह पूर्व निर्धारित प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोहों पर रोक लगाने वाले दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ था। उन्हें सफदर जंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp के नेतृत्व में छठ महापर्व की विरोधी केजरीवाल सरकार के विरोध में दिल्ली भाजपा का मुख्यमंत्री आवास पर प्रचंड प्रदर्शन। @ManojTiwariMP #ChhathVirodhiKejriwal https://t.co/tWxy57QECy
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 12, 2021
पुलिस को इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन तक का इस्तेमाल करना पड़ा। इसी दौरान मनोज तिवारी को चोट लग गई। उन्हें इलाज के लिए सफदर जंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अस्पताल की तरफ से उनकी चोट के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
डीडीएमए ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा रखी है
गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और सार्वजिनक स्थलों पर छठ पूजा के आयोजन की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
आमजन की राय लेने के लिए मनोज तिवारी ने शुरू की थी ‘रथ यात्रा’
इस क्रम में आदेश गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की थी कि त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाएगा और पार्टीशासित नगर निगम इसकी व्यवस्था करेगा। वहीं सांसद मनोज तिवारी ने पूर्वांचलियों (दिल्ली में बसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग) की राय लेने के लिए एक ‘रथ यात्रा’ शुरू की थी और चेतावनी दी है कि अगर छठ मनाने से लोगों को रोका गया, तो डीडीएमए के आदेश की अवहेलना की जाएगी।
पूर्वांचल वासियों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!
अगर @ArvindKejriwal 24 घंटे के अंदर छठ पूजा पर लगाया हुआ तुगलगी फरमान वापस नहीं लेते तो भाजपा का संकल्प है कि हम दिल्लीवासियों के साथ छठ पर्व मनाएंगे और केजरीवाल जी के निवास पर बन रहे स्विमिंग पूल पर इस महापर्व को मनाया जायेगा! pic.twitter.com/MtXqoOj3RJ
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) October 12, 2021
सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर गंदी राजनीति का आरोप लगाया था
सीएम केजरीवाल ने तिवारी की रथ यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर समारोह की अनुमति नहीं देने का फैसला लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है और विपक्ष एक संवेदनशील मुद्दे पर ‘गंदी राजनीति’ कर रहा है।