Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : भाजपा सांसद मनोज तिवारी घायल, सीएम केजरीवाल के घर के सामने कर रहे थे प्रदर्शन

Social Share

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्वोत्तर दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर एक प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए। भाजपा का यह पूर्व निर्धारित प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोहों पर रोक लगाने वाले दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ था। उन्हें सफदर जंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता व सांसद मनोज तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़े। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाई थी। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे तोड़ दिया।

पुलिस को इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन तक का इस्तेमाल करना पड़ा। इसी दौरान मनोज तिवारी को चोट लग गई। उन्हें इलाज के लिए सफदर जंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अस्पताल की तरफ से उनकी चोट के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

डीडीएमए ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा रखी है

गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और सार्वजिनक स्थलों पर छठ पूजा के आयोजन की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।

आमजन की राय लेने के लिए मनोज तिवारी ने शुरू की थी रथ यात्रा

इस क्रम में आदेश गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की थी कि त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाएगा और पार्टीशासित नगर निगम इसकी व्यवस्था करेगा। वहीं सांसद मनोज तिवारी ने पूर्वांचलियों (दिल्ली में बसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग) की राय लेने के लिए एक ‘रथ यात्रा’ शुरू की थी और चेतावनी दी है कि अगर छठ मनाने से लोगों को रोका गया, तो डीडीएमए के आदेश की अवहेलना की जाएगी।

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर गंदी राजनीति का आरोप लगाया था

सीएम केजरीवाल ने तिवारी की रथ यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर समारोह की अनुमति नहीं देने का फैसला लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है और विपक्ष एक संवेदनशील मुद्दे पर ‘गंदी राजनीति’ कर रहा है।

Exit mobile version