Site icon hindi.revoi.in

भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल को मिली धमकी – ’50 लाख दो वरना खत्‍म कर देंगे परिवार’

Social Share

प्रयागराज, 5 नवम्बर। प्रयागराज जिले के फूलपुर संसदीय सीट से भाजपा की सांसद केशरी देवी पटेल से 50 लाख की रंगदारी मांगने और न देने पर धमकी देने का मामला सामने आया है। सांसद की तहरीर पर शहर की कर्नलगंज पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस धमकी देने वाले के बारे में पता लगा रही है। इस घटना से सांसद और उनका परिवार काफी परेशान है।

रंगदारी व धमकी से परेशान हैं सांसद 

शहर में पुलिस लाइन के बगल में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल का आवास है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक नवंबर की रात उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आई। रात अधिक होने के कारण उन्होंने काल रिसीव नहीं किया, लेकिन कुछ देर बाद दोबारा फोन आया। जब उन्होंने नाम पूछा तो उधर से काल करने वाला नाम न बताते हुए अभद्रता करने लगा। साथ ही रंगदारी मांगी और न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। रंगदारी और धमकी से सांसद परेशान हो गईं और उन्होंने एसएसपी को सूचना दी।

दो माह पूर्व भी पत्र भेजकर सांसद से 50 लाख की मांगी गई थी रंगदारी

सांसद केशरी देवी पटेल ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पहले रजिस्टर्ड डाक से उनके पास एक पत्र आया था, जिसमें उनसे 50 लाख रूपये की मांग की गई थी। न देने पर उनको और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई थी। हालांकि उस वक्त उन्होंने केस नहीं दर्ज कराया था।

…क्‍या मुंबई के युवक ने सांसद से मांगी रंगदारी

फिलहाल एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा कायम कर लिया है। साथ ही साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि धमकी देने वाला शख्स मुंबई का निवासी है, जिसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

Exit mobile version