Site icon hindi.revoi.in

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- ‘बिहार में मुद्दा विहीन है कांग्रेस’

London, Mar 05 (ANI): Congress leader Rahul Gandhi greets during a conversation with the Indian Journalists' Association (IJA), in London on Sunday. (ANI Photo)

Social Share

लखनऊ, 19 जुलाई। उत्तर प्रदेश के गोंडा पहुंचे डुमरियागंज सांसद व भारतीय जनता पार्टी के नेता जगदंबिका पाल ने ‘राहुल गांधी के बयान मेरे बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को परेशान किया जा रहा है।’ पर बीजेपी सांसद ने कहा कि मनी लांड्रिंग की जांच चल रही है, जमीन कौड़ियों के भाव बेचा गया है। बीजेपी नेता कहा कि जांच एजेंसी के पास सबूत है और कोर्ट का आदेश है, इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है, जो जमीन घोटाला हुआ था और रॉबर्ट वाड्रा कोर्ट से जमानत पर है।

जगदंबिका पाल ने यह भी कहा कि, कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व बचाने में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कांग्रेस की वैशाखी बनी है और बिहार आरजेडी कांग्रेस की बैशाखी बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व खत्म हो गया है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, जब वह (राहुल गांधी) चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं। बिहार का चुनाव नहीं हुआ, मतदाता सूची को लेकर आरोप लगा रहे हैं, उनके पास कोई मुद्दा और विकल्प नहीं है।

बीजेपी नेता कहा कि इससे साफ जाहिर होता है, चाहे तेजस्वी हो, चाहे लालू यादव हो, वह मान गए हैं कि उनकी बिहार में हार होने वाली है. चुनाव आयोग निष्पक्ष काम कर रहा है। बिहार की राजधानी पटना में हुए गोलीकांड पर प्रतिक्रिया दी है। जगदंबिका पाल ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं, गोलीकांड में शामिल लोगों पर सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version