Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद ने पीएम मोदी और अमित शाह को लिखा पत्र, कहा – एनआईए से कराएं हावड़ा दंगों की जांच

Social Share

कोलकाता, 1 अप्रैल। पश्चिम बंगाल से लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने हावड़ा में दमन के प्रसार को रोकने के लिए केंद्रीय बलों के हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए एनआईए से दंगों के मूल कारण की जांच करने की मांग की है।

सांसद जगन्नाथ सरकार ने अपने पत्र में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। वह राम नवमी मनाने वाले लोगों के खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगा रही है।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि हावड़ा के शिवपुर में राम नवमी जुलूस के दौरान गुरुवार शाम को मुस्लिम बहुल बस्ती में छतों से हुए पथराव के बाद हिंसा भड़क गई, जो शुक्रवार को भी जारी रही। आरोप है कि एक विशेष समुदाय के लोग दोपहर में नमाज के बाद सड़क पर उतर आए और रिहायशी इलाकों में घुसकर घरों और दुकानों पर पथराव करने लगे।

बताया जाता है कि पथराव से कई घरों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए रैपिड एक्शन  फोर्स की टीम को लगानी पड़ी। बेकाबू भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। लगातार दूसरे दिन हुई हिंसा को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। हिंसा के मद्देनजर इलाके में तनाव का माहौल है।

36 लोग गिरफ्तार

हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजमुदार को फोन कर हालात की जानकारी ली थी।

Exit mobile version