Site icon hindi.revoi.in

बिहार नगर निकाय चुनाव : पहले चरण में भाजपा सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा सहित कई दिग्गज हारे

Social Share

पटना, 21 दिसम्बर। बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के कुछ परिणाम काफी रोचक हैं। इनमें कई दिग्गज नेताओं के परिजनों का हार का सामना करना पड़ा है। इस क्रम में मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी भी शामिल हैं। वहीं जदयू विधान पार्षद भीष्म सहनी के परिवार को भी मुंह की खानी पड़ी। बगहा में भीष्म सहनी की पत्नी और बहू तीसरे नंबर पर रहीं।

अजय निषाद की पत्नी एमबीए पास बहू से हारीं

भाजपा सांसद की पत्नी रमा निषाद अपनी ही चचेरी एमबीए पास बहू से हार गईं। रमा हाजीपुर नगर परिषद से चुनाव मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें वार्ड नंबर एक से चचेरी बहू जोशना कुमारी ने 53 वोटों से हरा दिया।

श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां और बहू परास्त

श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी छपरा के दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 से वार्ड पार्षद के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रही थीं। उन्हें मुनेश्वर पासवान ने 139 वोटों से हरा दिया। कलावती देवी को जहां 238 वोट मिले थे, वहीं मुनेश्वर पासवान ने 377 वोट हासिल किए। वहीं मंत्री के भाई लक्ष्मण राम के बेटे अनिल कुमार की पत्नी राजनंदनी मुख्य पार्षद की सीट पर पिछड़ गईं।

बिहिया और मुंगेर के तारापुर में एक परिवार के 3-3 लोग विजयी

उधर, भोजपुर जिले बिहिया और मुंगेर के तारापुर में एक ही परिवार के तीन-तीन लोग चुनाव जीत गए। बहरहाल, पहले चरण के चुनावी नतीजों ने अबतक राजनीत के दो बड़े धुरंधरों को धूल चटा दिया है। इस चुनाव में कई दिग्गजों कि प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, जिसमें अधिकतर को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसी कड़ी में हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व सभापति किरण देवी की हार हुई है।

Exit mobile version