Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : भाजपा ने केजरीवाल का उड़ाया मजाक, पोस्टर के जरिए ‘चुनावी हिन्दू’ होने का लगाया आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड के बावजूद विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्माहट बरकरार है। इस क्रम में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा ग्रंथियों को हर माह 18,000 रुपये देने का वादा किया तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो उठी और उसने केजरीवाल पर ‘चुनावी हिन्दू’ होने का आरोप लगा दिया।

भाजपा ने केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें नाटकीय पुजारी जैसे अवतार में दिखाया गया है, जो फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अभिनेता राजपाल यादव के किरदार की याद दिलाता है। तस्वीर में केजरीवाल को रुद्राक्ष की माला, फूलों की माला और सिंदूर से लदे हुए दिखाया गया है। साथ ही उनके कान के पीछे अगरबत्ती लगी हुई है।

वहीं ‘आप’ ने अपने एक पोस्टर के जरिए पलटवार करते हुए भाजपा को एनडीए शासित 20 राज्यों में ऐसी ही योजनाएं लागू करने की चुनौती दी। भाजपा के पोस्टर पर एक मज़ाकिया कविता लिखी हुई थी : ‘मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा, पुजारियों का सम्मान बस मेरा चुनावी दिखावा, सनातन धर्म का मैंने हमेशा मजाक बनाया।’

दिल्ली भाजपा ने X पोस्ट में कहा, ‘जो आदमी पिछले 10 सालों से इमामों को वेतन देने में व्यस्त रहा, जिसने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया, जिसने मंदिरों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोलीं और जो हिन्दू विरोधी राजनीति करता है, उसने अचानक पुजारियों और ग्रंथियों के लिए चिंता दिखानी शुरू कर दी है।’

जवाब में केजरीवाल ने भाजपा को चुनौती दी कि वह उन्हें ‘गाली’ देने के बजाय उन राज्यों में भी ऐसी ही पहल करे, जहां वह सत्ता में है। केजरीवाल ने हिन्दी में पोस्ट किया, ‘मेरा उनसे सवाल है – क्या मुझे गाली देने से देश को फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकार है और गुजरात में 30 साल से सत्ता में हैं। आपने वहां के पुजारियों और ग्रंथियों का अब तक सम्मान क्यों नहीं किया? चलो, अब करो।’ AAP प्रमुख ने कहा, “मैंने सबको रास्ता दिखाया है। मुझे गाली देने के बजाय, आप इसे अपने 20 राज्यों में क्यों नहीं लागू करते? तब सबको फायदा होगा।’

Exit mobile version