Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना : भाजपा विधायक टी राजा सिंह को मिली जमानत, पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर हुई थी गिरफ्तारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

हैदराबाद, 23 अगस्त। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह को स्थानीय अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी है। विधायक की टिप्पणी को लेकर महानगर में विरोध बढ़ते को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने आज सुबह ही उन्हें गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह को यहां नामपल्ली कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पहले भाजपा विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था, लेकिन बाद रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए उन्हें चेतावनी देने के साथ जमानत दे दी।

गौरतलब है कि टी राजा ने एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर कथित विवादास्पद टिप्पणी की थी। इसके बाद दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार व मीरचौक पुलिस थानों के बाहर बड़ी संख्या में लोग विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए थे।

नाराज लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। प्रदर्शनकारी उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। इस वीडियो में टी. राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मां को लेकर भी टिप्पणी की थी।

इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस

टी राजा सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295 (धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को चोट पहुंचाना या अपवित्र करना) और 505 (सार्वजनिक शरारत) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

भाजपा से निलंबित, कारण बताओ नोटिस भी जारी

इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा की अनुशासनात्मक समिति ने टी राजा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही समिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाए।

Exit mobile version