Site icon hindi.revoi.in

भाजपा विधायक नितेश राणे का दावा – ‘सांप’ हैं संजय राउत, उद्धव ठाकरे को धोखा देंगे और एनसीपी में होंगे शामिल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 7 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नितेश राणे ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि संजय राऊत जल्द ही उद्धव ठाकरे को धोखा देकर 10 जून को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो जाएंगे।

भाजपा विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ने वाली हैं। संजय राउत, अजित पवार के विरोधी हैं और अगर वह पार्टी छोड़ देते हैं तो एनसीपी में शामिल हो जाएंगे।

संजय राउत राजनीतिक रूप से उद्धव ठाकरे को खत्म करने में लगे हैं

नितेश राणे ने यह भी कहा, ‘मुझे मिली जानकारी के अनुसार संजय राउत शरद पवार का अनुसरण कर रहे हैं क्योंकि वह जल्द ही राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं और इसलिए जल्दबाजी में ऐसा कर रहे हैं। संजय राउत ने हमेशा अजित पवार का विरोध किया है। इसलिए उनकी बस एक शर्त है, अगर अजित पवार पार्टी छोड़ देते हैं तो वह एनसीपी में शामिल होंगे। राणे ने यह भी दावा किया कि संजय राउत राजनीतिक रूप से उद्धव ठाकरे को खत्म करने में लगे हैं।

बीजेपी विधायक ने कहा, ‘संजय राउत भविष्य में एनसीपी के मंच पर नजर आएंगे। जब शरद पवार ने इस्तीफा दिया था तो विपक्ष के सभी नेताओं ने शरद पवार को इस्तीफा न देने के लिए कहा, लेकिन मैंने कहीं भी नहीं पढ़ा या देखा कि उद्धव ठाकरे ने फोन किया या पूछा। उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। इसलिए संजय राउत उद्धव ठाकरे को राजनीतिक तरीके से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उद्धव ठाकरे को सिर्फ यह बताना चाहता हूं कि संजय राउत एक सांप है।’

आदित्य ठाकरे का जवाब – राणे को इस तरह के बयान देने के लिए रुपये मिलते हैं

वहीं नितेश राणे के बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना के विधायक व उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा नेता को इस तरह के बयान देने के लिए रुपये मिलते हैं। इससे पहले बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख के रूप में शरद पवार के इस्तीफे को देश और महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी घटना बताया था।

Exit mobile version