Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक : भाजपा विधायक लिंबावली ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ता पर की अभद्र टिप्पणी, जेल भेजने की धमकी भी दी

Social Share

बेंगलुरु, 3 सितम्बर। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद लिंबावली ने बेंगलुरु में कांग्रेस से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता पर अभ्रद व आपत्तिजनक टिप्पणी की और उसे सार्वजनिक रूप से जेल में बंद करवाने की धमकी दी। विधायक के इस कृत्य से लोगों में बेहद आक्रोश है और लिंबावली की कड़ी निंदा भी की जा रही है।

ह्वाइटफील्ड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा के दौरान मिलने की कोशिश की

प्राप्त जानकारी के अनुसार विपक्षी दल कांग्रेस से जुड़ीं रूथ सागे मैरी ने शनिवार को बताया कि उन्होंने विधायक अरविंद लिंबावली से ह्वाइटफील्ड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा के दौरान मिलने की कोशिश की थी। मैरी का आरोप है कि विधायक लिंबावली ने मुलाकात के दौरान उनके अभद्रता की और उनके हाथों से बाढ़ प्रभावितों का राहत आवेदन छीनने का प्रयास किया। मैरी के अनुसार विधायक अरविंद ने उन्हें बाकायदा फटकार लगाई और जेल में बंद करवाने की धमकी भी दी।

मैरी ने कहा, ‘विधायक लिंबावली वहां मौजूद पुलिस से बार-बार मुझे जेल भेजने को कह रहे थे। उन्होंने मुझे प्रताड़ित करते हुए कहा कि क्या आपके पास कोई सम्मान है? आप तो लोगों के जमीन पर कब्जा करती हैं। अब आप विधायक के सामने आ रही हैं। उन्होंने मौके पर मौजदू पुलिस से कहा कि वो मुझे जेल में बंद कर दें। इसके बाद पुलिसवाले मुझे खींचकर थाने ले गये और वहा बैठा दिया।’

कांग्रेस कार्यकर्ता मैरी ने कहा, ‘बीबीएमपी 1971 में बनी मेरी संपत्ति ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है, जिसे मैं बचाने की कोशिश कर रही हूं। उस मामले में चाहे जो भी समस्या हो, लेकिन एक विधायक द्वारा सार्वजनिक स्थान पर किसी महिला के साथ ऐसा दुर्वयवहार करना कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है।’

रात 10 बजे तक थाने में रखा, कोई फोन कॉल करने की छूट नहीं दी

मैरी का आरोप है पुलिसवालों ने उन्हें रात में 10 बजे तक थाने में रखा और उस दौरान उन्हें न कोई कॉल करने की अनुमति दी गई और न ही किसी से संपर्क साधने की छूट मिली। उनका आरोप है कि मुलाकात के दौरान विधायक लिंबावली ने उनका हाथ खींचा उन्हें मारने की कोशिश की।

लिंबावली बोले – मैंने उनसे सिर्फ अतिक्रमण हटाने को कहा था

मैरी के आरोपों पर सफाई पेश करते हुए भाजपा विधायक लिंबावली ने कहा, ‘जब रूथ सागे मैरी मेरे पास आई थीं तो मैंने उनसे केवल अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था।’

कांग्रेस हमलावर, राज्य महिला आयोग से काररवाई की मांग

वहीं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक दिनेश गुंडू राव ने कहा कि भाजपा विधायक अरविंद का अपराध माफी के योग्य नहीं है। इस घटना के संदर्भ में राज्य महिला आयोग को संज्ञान लेते हुए आवश्यक काररवाई करनी चाहिए।

गुंडू राव बोले – लिंबावली का व्यवहार दिखा रहा कि भाजपा नेता कितनी अहंकारी हैं

गुंडू राव ने कहा, ‘यह बेहद शर्मनाक है कि कोई विधायक किसी महिला से इस तरह बात करता हो। यह बहुत ही गलत और असभ्य व्यवहार है। विधायक अरविंद ने मैरी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी है कि वह उन्हें जेल में बंद करवा देंगे। आखिर किस अधिकार के तहत वो ऐसी बात कर रहे हैं, उनका व्यवहार प्रदर्शित कर रहा है कि कर्नाटक भाजपा के नेता कितने अहंकारी हैं।’

‘अरविंद लिंबावली उपद्रवी, उनके पास बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा सुनने का धैर्य नहीं’

गुंडू राव के अलावा कांग्रेस के अन्य विधायक और कर्नाटक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रियांक खड़गे ने कहा, ‘विधायक अरविंद लिंबावली बेहद उपद्रवी हैं? उनके पास बाढ़ प्रभावितों का राहत आवेदन लेने और उनकी पीड़ा सुनने का धैर्य नहीं है।’

Exit mobile version