Site icon hindi.revoi.in

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का दावा – दिसम्बर के बाद पश्चिम बंगाल में भी होगा बड़ा खेला, 30 से ज्यादा टीएमसी विधायक संपर्क में

Social Share

कोलकाता, 22 नवम्बर। पश्चिम बंगाल में भाजपा की दिग्गज नेत्री और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया है कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अब कमजोर हो रही है। टीएमसी के 30 से ज्यादा नेता भाजपा के संपर्क में हैं और दिसम्बर माह में कुछ बड़ा खेला हो सकता है।

अग्निमित्रा पॉल के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी काफी दिनों से यह दावा करते आ रहे हैं कि दिसम्बर में तृणमूल कांग्रेस की सरकार नहीं रहेगी।

पेशे से फैशन डिजाइनर और पश्चिम बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा ने कहा, ‘मैं एक सामान्य नेता हूं। हमारे शीर्ष नेतृत्व और विपक्ष के नेता कहते हैं कि जिस तरह से राज्य चल रहा है, सरकार डीए नहीं दे पा रही है, भुगतान करने में असमर्थ है, नौकरी नहीं मिल रही है। यह हमारे शीर्ष नेतृत्व और विपक्षी नेता अपने राजनीतिक अनुभव से कह रहे हैं। हम जो सुन रहे हैं, उससे दिसम्बर में कुछ हो सकता है।’

दिसम्बर में कई और बाघ, चीता, शेर और शेरनी पकड़े जाएंगे

उन्होंने टिप्पणी की कि दिसम्बर में कई और बाघ, चीता, शेर और शेरनी पकड़े जाएंगे। उनके शब्दों में, ‘लोग जानते हैं कि तृणमूल ने चोरी की है और हम जानते हैं, अगर आप चोरी करते हैं, तो आपको जेल जाना होगा।’

आसनसोल दक्षिण की विधायक पॉल ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘हर दिन हम बम की आवाज से जागते हैं। कभी भाटपारा, कहीं नरेंद्रपुर तो कभी बंगाल के विभिन्न हिस्सों में धमाके होते हैं। बम और बंदूक मिलते हैं। समझ में आ रहा है कि पंचायत चुनाव आ रहा है।’

अग्निमित्रा ने कुछ दिन पहले सीआईडी पर भी लगाए थे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि अग्निमित्रा को कुछ दिन पहले भी सीआईडी ​​पर विस्फोटक आरोप लगाते हुए देखा गया था। प्रसन्ना रॉय के घर पर दिलीप घोष के दस्तावेज मिलने को लेकर उठे विवाद के बीच सीआईडी ​​पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था, ‘सीआईडी ​​सुन रही है या अब ले रही है। मुख्यमंत्री अद्भुत संस्कृति को प्रेरित करने में सक्षम हैं। CID ने मुंबई के एक बिजनेसमैन से 50 करोड़ रुपये वसूलने की धमकी दी है। ये है ममता बनर्जी की पुलिस और सीआईडी, हम भी वहां हैं, देखते हैं जांच रिपोर्ट में क्या आता है।’

Exit mobile version