Site icon hindi.revoi.in

भाजपा ने पुलिस का किया गलत इस्तेमाल, अब थाने हुए अराजक : अखिलेश यादव

Social Share

झांसी, 5 मई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उत्तर प्रदेश पुलिस पर तीखा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि इस पार्टी के शासनकाल में पुलिस का इतना गलत इस्तेमाल किया गया और इसके लिए इतने अधिकार दिये गये कि आज थाने अराजक हो चुके हैं ।

ललितपुर दुष्कर्मकांड की नाबालिग पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करके झांसी पहुंचे सपा अध्यक्ष यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा सरकार और पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पुलिस से गलत काम लोगे तो फिर पुलिस के गलत काम या उसकी मनमानी कैसे रोकोगे, इसीलिए थाने अराजकता के केंद्र बन गये हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ललितपुर की घटना कोई पहली घटना नहीं है। लगातार पुलिस के निरकुंश व्यवहार के मामले सामने आ रहे हैं आखिर पुलिस को इतने अधिकार किसने दिये?इसी का परिणाम है कि रक्षा करने वाली पुलिस ही भक्षक बन गयी है और जब ऐसा हो तो सोचिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं।

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ऐसे लोगों को सरकार कब टर्मिनेट करेगी। ललितपुर की थाने में घटी घटना शांत भी नहीं हुई और एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आ गया। अपराध के मामलों में सर्वाधिक नोटिस यूपी को मिल रहे हैं। वह तो समाजवादियों के निकल पड़ने से दबाव बन गया और इन्हें पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ ।

गोरखपुर में व्यापारी की मौत को ही देख लीजिए, चाहे दो बहनों को पीटने का मामला ले लीजिए। आखिर उप्र की पुलिस को अधिकार किसने दिए? चाहे जहां बुलडोजर चला देते हैं। बीजेपी के लोग कुछ भी करें तो कुछ नहीं। एक जाति का नाम आए तो बुल्डोजर निकल पड़ते हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आजकल चैनल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर चल रहे हैं।

Exit mobile version