भोपाल, 11 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 17 नवम्बर को होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें गेहूं के लिए 2,700 रुपये प्रति क्विंटल एवं धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसएपी) 3,100 रुपये प्रति क्विंटल, और ‘लाड़ली बहना योजना’ की लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।
मोदी की गारंटी…समृद्ध किसान!
गेहूं और धान की MSP पर बोनस की व्यवस्था होगी। ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीद और ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की जाएगी। किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के तहत ₹12,000 मिलेंगे। #भाजपा_पर_भरोसा pic.twitter.com/z8ZptAQpV8
— BJP (@BJP4India) November 11, 2023
गरीब परिवारों की लड़कियों को स्नातकोत्तर (पीजी) तक मुफ्त शिक्षा
गरीब परिवारों की लड़कियों को स्नातकोत्तर (पीजी) तक मुफ्त शिक्षा, 12वीं कक्षा तक गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा और लाड़ली बहना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाओं की लाभार्थियों के लिए 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना घोषणा पत्र के मुख्य आकर्षण हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओँ के साथ जारी किया संकल्प पत्र
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के प्रदेश प्रमुख वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने 96 पृष्ठों का यह संकल्प पत्र यहां जारी किया। अपने संकल्प पत्र में, भाजपा ने गेहूं और धान के लिए प्रति क्विंटल क्रमश: 2,700 रुपये एवं 3,100 रुपये की एमएसपी का वादा किया है।
राज्य में खुलेंगे आईआईटी और एम्स जैसे संस्थान
लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों के लिए आवास और प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार के अवसर का भी वादा भी किया गया है। घोषणा पत्र के अनुसार, यदि भाजपा सत्ता में बनी रहती है तो पार्टी राज्य में आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की तर्ज पर प्रौद्योगिकी संस्थान और एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) जैसे चिकित्सा संस्थान स्थापित करेगी। छह नए एक्सप्रेसवे और आदिवासी समुदाय के सशक्तिकरण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के बजट का भी वादा किया गया है।
मोदी की गारंटी…उत्तम शिक्षा, सक्षम युवा!
हर संभाग में IIT की तर्ज पर बनेगा
'मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी'। #भाजपा_पर_भरोसा pic.twitter.com/jXhopL7Bh0— BJP (@BJP4India) November 11, 2023
घोषणा पत्र को सरकार का ‘रोडमैप’ बनाकर अक्षरश: लागू किया : नड्डा
नड्डा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है, जिसने घोषणा पत्र को सरकार का ‘रोडमैप’ बनाकर अक्षरश: लागू किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने निगरानी तंत्र के माध्यम से घोषणा पत्र के कार्यान्वयन पर भी नजर रखती है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda भोपाल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संकल्प-पत्र का विमोचन करते हुए। https://t.co/QCxJCNc0BY
— BJP (@BJP4India) November 11, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ‘नरक चतुर्दशी’ पर अपना घोषणा पत्र क्यों ला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पौराणिक कथाओं और इतिहास की जानकारी नहीं है। इसी दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर की कैद से महिलाओं को मुक्त कराया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने सभी वादों को लागू कर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है।