Site icon hindi.revoi.in

सपा मीडिया सेल से BJP नेत्री को मिली जान से मारने और Rape की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Social Share

लखनऊ, 6 जनवरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जारी आईटी वार के बीच बड़ा मामला सामने आया है। जहां पर भाजपा (BJP) की महिला (Woman) प्रवक्ता को जान से मारने और रेप (Rape) की धमकी (Threat) दी गई है। लखनऊ पुलिस ने इस संबंध में भाजपा की महिला प्रवक्ता डॉक्टर ऋचा राजपूत की शिकायत पर सपा की मीडिया सेल के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। आरोप है कि समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये धमकियां दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के खिलाफ हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। पीड़िता महिला प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि सपा की मीडिया सेल से ट्वीट के जरिए लगातार उनको धमकियां दी जा रही हैं। जिसमें उन्हें जान से मारने और रेप किए जाने की धमकी दी गई है, इसके अलावा अश्लील कमेंट भी किए जा रहे हैं। पीड़िता के ओर से शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि भाजपा युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. ऋचा राजपूत द्वारा दर्ज शिकायत पर जांच जारी है। ऋचा राजपूत का कहना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस पर पूरा भरोसा है। इस मामले में उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि भाजपा प्रवक्ता ऋचा राजपूत और समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के बीच छिड़ी जुबानी जंग के बीच ये धमकियां सामने आई हैं।

Exit mobile version