मुंबई, 23 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर शनिवार की रात शिवसैनिकों के हमला कर दिया गया। यह हमला उस समय हुआ, जब किरीट सोमैया रात्रि लगभग 9.30 बजे खार पुलिस स्टेशन गए थे, जहां अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तारी के बाद रखा गया है।
किरीट मामूली रूप से घायल, गाड़ी पर पत्थर के अलावा चप्पलें फेंकी गईं
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले में किरीट की गाड़ी पर शिवसैनिकों ने पत्थरबाजी के साथ चप्पलें फेंकी। सोमैया के मामूली तौर पर जख्मी होने की खबर है। उनकी गाड़ी की कांच टूट गई जबकि उनके जबड़े के नीचे, चेहरे व आंख के नीचे भी मामूली चोट आई हैं।
खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग
सोमैया हमले से बचते हुए बांद्रा पुलिस स्टेशन शिकायत करने के लिए पहुंचे। उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर गाड़ी में बैठे-बैठे खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग उठाई। उनका आरोप थी कि खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के संरक्षण में शिवसैनिकों ने उन पर हमला किया है।
इसी क्रम में सोमैया ने पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को भी घटनास्थल पर आने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता और पांडे मौके पर नहीं आते, तब तक वह गाड़ी से बाहर नहीं आएंगे।