Site icon hindi.revoi.in

‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं” भाजपा ने लोकसभा की तैयारी के तहत लॉन्च किया कैंपेन

Social Share

नई दिल्ली, 25 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी। इस क्रम में भाजपा ने पीएम मोदी को समर्पित एक गीत ‘मोदी को चुनते हैं’ वाला वीडियो जारी करते हुए अपना नया चुनावी अभियान शुरू किया।

भाजपा ने एक्स पर लिखा और वीडियो शेयर किया – ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।’ भाजपा ने यह थीम सांग लॉन्च किया है। इस वीडियो में भाजपा ने उज्ज्वला योजना, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई वीडियो पोस्ट किए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अभियान गीत ओवर एक्स का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक दशक के प्रयासों को चिह्नित करने वाला एक सुंदर संगीत वीडियो, जो उनके नेतृत्व, कार्यशैली और निरंतर प्रयासों को बहुत प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत करता है।’

नड्डा ने कहा, “ऐसे प्रयास करोड़ों भारतीयों के सपनों को साकार कर रहे हैं। आइए, हम सब इस गीत के माध्यम से भाजपा के इस नए अभियान के माध्यम से इन प्रयासों की श्रृंखला को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। गाने का बोल है, ‘सपने नहीं हकीकत दिखाते, तब ही तो सब मोदी को चुनते’ (हम सपने नहीं हकीकत बुनते हैं। इसलिए हर कोई मोदी को चुनता है)।”

Exit mobile version