Site icon hindi.revoi.in

एजेंसियों का डर दिखाकर तोड़ फोड़ रही भाजपा, भाजपा में नहीं जाएंगे जयंत, बोले सत्यपाल मलिक

Social Share

मुंबई, 4 जुलाई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद यूपी में भी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों का दावा है कि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की बीजेपी से बात बन गई है। अब राज्य में रालोद बीजेपी गठबंधन में शामिल हो सकती है। हालांकि इसपर जयंत चौधरी ने जवाब दिया है। जबकि अब जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

सत्यपाल मलिक ने कहा, “बीजेपी ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर क्षेत्रीय दलों को तोड़ रही है। जयंत चौधरी से मेरी बात हुई है, वो बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।” पूर्व राज्यपाल ने दावा किया, “पहले बिहार में मांझी को तोड़ लिया, अब एनसीपी में तोड़ फोड़ कर दी। विपक्षी नेताओं की ओर से जिस तरह से एकजुटता दिखाई जा रही है। उससे बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए यह तोड़ फोड़ की जा रही है।”

पूर्व राज्यपाल दावा करते हुए कहा, “जयंत चौधरी से मेरी बात हुई है, वो नहीं जाएंगे। वह संयुक्त विपक्ष का हिस्सा बने रहेंगे।” हालांकि इससे पहले ही जयंत चौधरी ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया था। तब उन्होंने कहा था, “उनका रुख बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट है और वह विपक्षी दलों की अगली बैठक में जरूर शामिल होंगे। अठावले और राजभर के कहने से क्‍या होता है।

Exit mobile version